रक्षाबंधन कार्यशाला के अन्य समाचार

संस्थाएं

रक्षाबंधन कार्यशाला के अन्य समाचार

रतलाम
अभातेयुप द्वारा निर्देशित रक्षाबंधन कार्यशाला तेरापंथ भवन रतलाम में तेयुप रतलाम द्वारा आयोजित की गई। सर्वप्रथम संस्कारक देवेन्द्र मेहता ने नमस्कार महामंत्र के द्वारा कार्यशाला का प्रारंभ किया। मंगल भावना यंत्र की स्थापना सभाध्यक्ष दिलीप मांडोत, सभा के कोषाध्यक्ष जीवन मुणोत एंव तेयुप अध्यक्ष पुनीत भंडारी द्वारा की गई। विविध मंत्रोचार के माध्यम से कार्यशाला प्रभावी तरीके से सम्पन्न हुई। मंगल पाठ का श्रवण उपासिका प्रेमा मांडोत ने करवाया, इस अवसर पर तेरापंथी श्रावक श्राविका समाज उपस्थित था। ज्ञानशाला के बच्चों एवं प्रशिक्षिकाओं की प्रभावी उपस्थिती रहीं ।