रक्षाबंधन कार्यशाला के अन्य समाचार

संस्थाएं

रक्षाबंधन कार्यशाला के अन्य समाचार

दिनहटा
दिनहटा तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा रक्षा बंधन कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान से किया गया। उपासक एवं संस्कारक धर्मचंद बाफना और संस्कारक धर्मेंद्र कुमार सुराणा ने जैन संस्कार विधि से रक्षा बंधन का त्योहार कैसे मनाए यह सरल शब्दों में समझाया। नमस्कार महामंत्र, भगवान महावीर की स्तुति, लोगस्स का पाठ और विभिन्न मंत्रों के साथ एवं राखी बांधते समय कौन-सा मंत्र बोलना चाहिए, ये भी बतलाया।
तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा सुमन सिंघी एवं मंत्री सुमन बोथरा, तेरापन्थी सभा से मानक बैद समेत लगभग 40 भाई-बहिनों ने कार्यशाला में सहभागिता दर्ज कराई, जिसमें ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी एवं प्रशिक्षिका की बहुत ही अच्छी उपस्थिति रही।
तेयुप की ओर से अध्यक्ष लक्ष्मीपथ बोथरा ने स्वागत एवं मंत्री अर्पित बोरड़ ने संस्कारकों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यशाला में तेयुप कार्यकारिणी सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई। सभी बहिनों ने भाईयों के तिलक लगाकर, रक्षा मोली बांधकर मंगलकामनाएं प्रेषित की।