नेत्रादान के क्षेत्रा में विशेष कार्य करने हेतु सम्मान

संस्थाएं

नेत्रादान के क्षेत्रा में विशेष कार्य करने हेतु सम्मान

जोधपुर
ए0 एस0 जी0 आई बैंक जोधपुर द्वारा तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा निरंतर रूप से नेत्रदान के क्षेत्र में विशेष कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। गत 2 वर्ष में परिषद द्वारा 114 नेत्रदान करा 228 लोगो की जिंदगी रोशन करने का कार्य किया गया है। तेयुप सरदारपुरा के लिए यह सम्मान केन्द्रीय संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के महामंत्री पवन माण्डोत व टीम ने ग्रहण किया।
इस अवसर पर ए0 एस0 जी0 आई बैंक के शक्ति सिंह ने कहा कि तेरापंथ युवक परिषद के कार्यकर्ताओं के जूनून की जितनी तारीफ करें वो कम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभातेयुप महामंत्री पवन माण्डोत ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद अपनी शाखा परिषदों के माध्यम से नेत्रदान का महान कार्य कर रही है। हमें गौरव है कि हमारी शाखा परिषद् (सरदारपुरा) जोधपुर में नेत्रदान के क्षेत्र में इतना अच्छा कार्य कर रही है। तेयुप सरदारपुरा अध्यक्ष कैलाश जैन ने आई बैंक का आभार व्यक्त किया। परिषद् द्वारा 20 से ज्यादा नेत्रदान आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान व 90 नेत्रदान ए0 एस0 जी0 आई बैंक के माध्यम से कराये जा चुके हैं।
इस अवसर पर महासभा उपाध्यक्ष विजय राज मेहता, अभातेयुप पूर्व अध्यक्ष मर्यादा कुमार कोठारी, तेरापंथी सभा मंत्री महावीर चोपड़ा, अभातेयुप से संदीप ओस्तवाल, परिषद प्रभारी संदीप हिंगड, तरूण भंसाली, भारतीय कृषि अनुसंधान काजरी जोधपुर के प्रदीप पगारिया, तेयुप सरदारपुरा मंत्री मिलन बांठिया, तेरापंथी सभा, महिला मंडल, कन्या मंडल, ज्ञानशाला सरदारपुरा, प्रोफेशनल फोरम व अणुव्रत समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।