‘द सिक्रेट ऑफ हेप्पी फैमिली’ कार्यशाला

संस्थाएं

‘द सिक्रेट ऑफ हेप्पी फैमिली’ कार्यशाला

दिल्ली-शाहदरा
साध्वी अणिमाश्रीजी के सान्निध्य में ओसवाल भवन के प्रांगण में ‘द सिक्रेट ऑफ हेप्पी फैमिली’ का आयोजन किया गया जिसमें अच्छी संख्या में भाई-बहनों ने भाग लिया।
साध्वीश्री अणिमाश्री जी ने ‘द सिक्रेट ऑफ हेप्पी फेमिली’ पर सभा को संबोधित करते हुए कहा-परिवार समाज की वह महत्त्वपूर्ण ईकाई है, जहां एक ही छत के नीचे विभिन्न रुचि एवं सोच वाले व्यक्ति रहते हैं। परिवार वह बगीचा है, जहां सौहार्द, साम×जस्य, समता, ममता व आनंद के मनमोहक फूल खिलते हैं। उन फूलों की मोहक सुरभि से पूरा वातावरण सुवासित हो जाता है। हर व्यक्ति अपने परिवार को खुश एवं आनंददायी रखना चाहता है।
परिवार को खुश कैसे रखें? साध्वीश्री ने कहा-परिवार के सदस्यों की सोच पोजीटिव हो। पोजीटिव सोच वाला खुद भी खुश रहता है एवं दूसरों को भी खुश रख सकता है। परिवार के हर सदस्यों के मन में एक-दूसरों के प्रति प्रमोद भावना रहे। एक दूसरे के गुणों का बखान करें, कभी भी नुक्ताचीनी न करें। परिवार में मान-सम्मान के भाव रहें। परिवार के छोटे सदस्यों में विनम्रता एवं बड़ों में वात्सल्य होना चाहिए। जहां विनय व वात्सल्य होता है, वहां आनन्द की सरिता प्रवाहित होती है। हर व्यक्ति परिवार का महत्व समझे एवं खुद भी खुश रहें एवं दूसरों को भी खुश रखने का प्रयत्न करें।
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने साध्वीश्री के प्रवचन श्रवण का लाभ लिया एवं अपने विचार प्रकट किए। टी0पी0एफ0 दिल्ली के अध्यक्ष राजेश गेलड़ा ने टी0पी0एफ0 का परिचय दिया। मंत्री कविता बरड़िया ने आभार ज्ञापन किया। संचालन साध्वी मैत्रीप्रभाजी ने किया। साध्वी डॉ0 सुधाप्रभाजी ने अपने भाव व्यक्त किए।