जोश के साथ होश सहित चिंतन और मंथन का नाम है युवा

संस्थाएं

जोश के साथ होश सहित चिंतन और मंथन का नाम है युवा

छत्रापति संभाजीनगर
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वाधान में मुनि अर्हतकुमारजी आदि ठाणा 3 के सानिध्य में शेष महाराष्ट्र स्तरीय युवा सम्मेलन शंखनाद का आयोजन किया गया। मुनिश्री के मंगलाचरण से सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। स्वागत व्यक्तव्य परिषद् अध्यक्ष अंकुर लुणिया ने दिया। मुनि अर्हतकुमारजी ने मंगल पाथेय में कहा उत्साह उमंग भरा मन, जीवन का अक्षयकोष तन और जोश के साथ होश सहित चिंतन और मंथन का नाम है युवा व्यक्तित्व। युवा उम्र से नहीं होता, युवा वह होता है जिसकी रीढ़ की हड्डी लचीली हो, सकारात्मक दृष्टिकोण हो, जो तनाव मुक्त रहना जानता हो, जिसके हाथ में यौवन की पतवार हो, जिसमें संयम और विवेक हो जो शक्ति का उर्ध्वारोहण करना जानता हो, आत्म- विश्वास हो, सहिष्णुता हो, जिसमें नया कुछ करने की उमंग हो, जिसमें सामंजस्य स्थापित करने की कला हो, अनाग्रह वृत्ति हो, जो श्रद्धाशील एवं क्रियाशील हो, चरित्र के द्वारा समाज में नई लहर पैदा कर सके।
युवक स्वर्णिम प्रभात में उगता सूर्य है, जो सिंहनाद से इस जगत की सुप्त चेतना को जागृत कर सकता है। मुनि भरतकुमारजी, मुनि जयदीपजी ने भी अपने उद्गार प्रकट किए। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ0 भागवत कराड ने आचार्यश्री के अक्षय तृतीया महोत्सव के उपलक्ष में छत्रपती संभाजीनगर आगमन पर पूर्णतया सहयोग देने का भरोसा दिया।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने पूरे जोश के साथ युवाओ को संबोधित कर नया जोश भर दिया। राष्ट्रीय महामंत्री पवन मांडोत, राष्ट्रीय सहमंत्री भूपेश कोठारी शाखा प्रभारी मनोज संकलेचा ने भी अपनी बात रखी। सकल जैन समाज के कार्याध्यक्ष सुभाषजी ‌‌जम्बड, बजाज ऑटो लिमिटेड के0 सी0 पी0 त्रिपाठी, अक्षय तृतीया 2024 के अध्यक्ष सुभाषजी नहार, सभा अध्यक्ष कौशिक सुराणा, दिगम्बर जैन पंचायत अध्यक्ष ललित पाटणी थे। उपासक सुरेश बाफना, महिला मंडल अध्यक्षा भावना सेठिया सभा अध्यक्ष कौशिक सुराणा ने भी युवकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का आश्वाशन दिया। स्थानीय युवकों ने मिलकर एक सुंदर गीतिका का संगान किया। 
ब्लड डोनेशन नेत्रदान में सहयोगी एवं पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया। अनेक क्षेत्रों से पधारे तेरापंथ युवक परिषद् के सदस्यों का जिज्ञासा समाधान एवं परिषदों का सम्मान किया गया। इस सम्मेलन में महाराष्ट्र के लगभग 15 क्षेत्रों से युवाशक्ति उपस्थित हुई। इस सम्मेलन के संयोजक विवेक बागरेचा, सह संयोजक वीरेंद्र मरलेचा का सराहनीय श्रम रहा। सफलतापूर्वक आयोजन करने में तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, अक्षय तृतीया व्यवस्था समिति, तेरापंथ कन्या मंडल के साथ तेरापंथ युवक परिषद् और तेरापंथ किशोर मंडल के संपूर्ण साथियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का सुंदर संचालन मंत्री मयूर आच्छा ने किया।