कन्या चेतना कार्यशाला

संस्थाएं

कन्या चेतना कार्यशाला

नोखा
स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित कन्या चेतना कार्यशाला में ‘शासन गौरव’ साध्वी राजीमतीजी ने प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा- ‘कन्याएं संस्कार सम्पन्न होगी तो भविष्य में अच्छी गृहणी बनकर संस्कृति सम्पन्न परिवार, समाज, राष्ट्र की उन्नति में सहायक सिद्ध होगी। सद्संस्कारी कन्या पीहर एवं ससुराल दोनों परिवारों को रोशन करेगी, इसीलिए वह लक्ष्मी, दुर्गा व सरस्वती स्वरूपा बनती है।’ मुख्य वक्ता डॉ0 मधुकर जैन ने व्यवहारिक प्रशिक्षण देते हुए खरगोश-कुछऐ की मार्मिक कथा द्वारा निरन्तर सत्साहित्य का अध्ययन करने, अच्छी संगत करने और स्वस्थ तन, स्वस्थ मन व स्वस्थ चिन्तन की बात बताई। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की अध्यक्ष आरती संचेती ने कन्याओं के सर्वांगीण विकास में माता-पिता एवं गुरु की अह्म भूमिका बताई। तेरापंथ महिला मंडल की बहिनों द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। हेमा फलोदिया ने अपने विचार रखे।
तेरापंथी सभा मंत्री लाभचंद छाजेड,़ उपाध्यक्ष इन्दरचन्द बैद, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा सुमन मरोठी, कन्यामंडल संयोजिका दीप्ति संखलेचा ने अपनी अभिव्यक्तियां प्रस्तुत की। तेरापंथी सभा एवं तेरापंथ महिला मंडल द्वारा डॉ0 मधुकर जैन एवं आरती संचेती का साहित्य द्वारा सम्मान किया गया।