नामकरण संस्कार
सूरत
गंगाशहर निवासी सूरत प्रवासी रिषभ-प्रिया बोथरा के नवजात पुत्र रत्न का नामकरण संस्कार संतोष बैद के निवास पर जैन संस्कार विधि से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जैन संस्कारक विनीत कुमार बोथरा, सहयोगी के रूप में संदीप रांका ने विधि विधान पूर्वक मांगलिक मंत्रोचार सहित जैन संस्कार विधि से नामकरण का कार्यक्रम संपन्न करवाया। इस अवसर पर धार्मिक गीतिकाओं का संगान भी समवेत स्वरों में किया गया। विनीत कुमार बोथरा ने नामकरण पत्रक का वाचन किया। बोथरा एवं बैद परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम में किशन बैद, धीरज बैद, सन्तोष बैद, पारस पारख, महेन्द्र नाहटा आदि की उपस्थिति रही।