नामकरण संस्कार
गुवाहाटी
उदासर निवासी सुनील-दीपा रामपुरिया के सुपुत्र का नामकरण संस्कार तेयुप गुवाहाटी द्वारा जैन संस्कार विधि से सम्पन्न करवाया गया। संस्कारक बाबूलाल सुराणा, अशोक मालू एवं अशोक बोरड़ ने पूरे विधि विधान व मंगल मंत्रोच्चार से संस्कार का कार्य सानन्द संपादित करवाया। इस अवसर पर तेयुप की ओर से मंत्री संदीप कुमार भादानी एवं कोषाध्यक्ष मुकेश बरडिया ने शुभकामनाएं प्रेषित की।