तप अभिनंदन समारोह के विभिन्न आयोजन

संस्थाएं

तप अभिनंदन समारोह के विभिन्न आयोजन

नोखा
महावीर चौक स्थित तेरापंथ भवन में मोनिका राजेश मालू एवं सरला किशोर पारख के मासखमण की तपस्या का तप अभिनन्दन कार्यक्रम शासन गौरव साध्वी राजीमतीजी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत तेरापंथ महिला मंडल की बहिनों द्वारा मंगलाचरण से की गई। तत्पश्चात मालू परिवार से बहू-बेटियों ने तप अभिनंदन में गीतिका एवं खुशबु नंदनी मालू ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। पारख परिवार से सामूहिक गीत एवं ऋषिका, विश्वास, मनीष सिंघी, पूर्व प्रधान कन्हैयालाल सियाग द्वारा तप का अभिनन्दन और अनुमोदन किया गया। देशनोक के संचेती परिवार ने भी अपनी बेटी के मासखमण पर पारिवारिक गीत से भाव व्यक्त किये।
शासन गौरव साध्वी राजीमतीजी ने अपने पावन पाथेय में तप को मंगलकारी और अनन्त कर्माे का क्षय करने का साधन बताया। श्रम और तप दोनों को चिकित्सा बताते हुए उनोदरी को भी तप बताया। तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद्, कन्या मण्डल आदि ने भी गीतिकाओं का संगान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन गजेन्द्र पारख ने किया। सभी संस्थाओं द्वारा तपस्वियों का तपाभिनंदन पत्र, साहित्य आदि से सम्मान किया गया।