तप अभिनंदन समारोह के विभिन्न आयोजन
बैंगलोर
जैन संस्कारों को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य के साथ तेयुप बैंगलोर अभातेयुप के निर्देशन में जैन संस्कार विधि के अलग-अलग कार्य संपादित कर रही है। तेयुप बैंगलोर द्वारा तपस्विनी उगमबाई हिरण धर्मपत्नी रतनलाल हिरण के मासखमण (31 दिन) की तपस्या का तप संपूर्ति अनुष्ठान उनके निवास स्थान पर आयोजित किया गया। जैन संस्कार विधि से निर्दिष्ट मंत्रोच्चार से मंगलभावना पत्रक स्थापित करवाकर संस्कारक अमित भंडारी एवं सहयोगी भरत रायसोनी ने तप संपूर्ति अनुष्ठान की प्रक्रिया संपादित की। तेयुप अध्यक्ष रजत बैद ने मंगलकामनाएं देते हुए उपस्थित परिजनों को जैन संस्कार विधि के बारे में बताया और इसे अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर परिषद् के कार्यसमिति सदस्य अंकित छाजेड़ एवं पारिवारिक जन उपस्थित थे। तपस्विनी बहन एवं परिजनों ने संकल्प एवं त्याग-प्रत्याख्यान किए।