रक्षा बंधन कार्यशाला के विभिन्न आयोजन
मैसूर
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद्, मैसूर द्वारा रक्षाबंधन कार्यशाला का सफल आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। मुनि रश्मिकुमारजी एवं मुनि प्रियांशु- कुमारजी के द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के पश्चात संस्कारक राजेश आच्छा, अशोक बुरड़, विक्रम पितलिया, लक्की श्रीश्रीमाल ने मंत्रोचार के साथ कार्यशाला का शुभारंभ किया। संस्कारको द्वारा रक्षा बंधन कार्यशाला जैन संस्कार विधि से क्यों और कैसे मनानी चाहिए, इसके बारे में जानकारी प्रदान की गई। अनेक भाई बहन के जोड़ों ने कार्यशाला में भाग लिया एवं उत्साह के साथ रक्षा बंधन का त्यौंहार मनाया।
मुनि रश्मिकुमारजी ने अपने प्रवचन में खंदक मुनि द्वारा अपनी बहन की आत्मा की रक्षा के लिए अनार्य देश में भगवान मुनि सुव्रत से आज्ञा लेकर पधारने और अनेक जीवांे को धर्म मार्ग की प्राप्ति के प्रसंग को समझाया। कार्यशाला में तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, अणुव्रत समिति आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित श्रावक-श्राविकाओं की भी उपस्थित रही।