रक्षा बंधन कार्यशाला के विभिन्न आयोजन

संस्थाएं

रक्षा बंधन कार्यशाला के विभिन्न आयोजन

ईरोड
अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद्, ईरोड द्वारा जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। उपासक संस्कारक हनुमानमल दूगड़ एवं संस्कारक राजेश बोथरा ने नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से कार्यशाला का शुभारंभ किया। तेयुप अध्यक्ष महेंद्र भंसाली ने सभी का स्वागत करते हुए जैन संस्कार विधि के बारे जानकारी दी। तेयुप सदस्यों ने विजय गीत का संगान किया। उपासक हनुमानमल दूगड़ ने जैन संस्कार विधि के महत्व को समझाते हुए इस विधि से रक्षाबंधन मनाने की अवगति दी एवं जैन मंत्रांे का महत्व समझाते हुए लोगस्स पाठ का अर्थ एवं मंगल भावना पत्रक का महत्व समझाया। बहिनों ने मंत्रोचार के साथ अपने भाइयों को राखी बांधी। इस कार्यशाला में तेयुप के सभी साथियों का सहयोग रहा। स्थानीय तेरापंथ समाज की भी अच्छी उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री ऋषभ नखत ने किया।