रक्षा बंधन कार्यशाला के विभिन्न आयोजन
सरदारपुरा
तेरापंथ युवक परिषद्, सरदारपुरा द्वारा मेघराज तातेड़ भवन में साध्वी कुंदनप्रभाजी के सान्निध्य में जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन किया। श्रीसंस्कारक मर्यादा कुमार कोठारी, कैलाश तातेड़, गौरव जैन ने साथ मिलकर रक्षाबंधन को जैन संस्कार विधि से जैन मंत्रोच्चार द्वारा कैसे मनाया जाये, उसकी जानकारी विधि सहित प्रदान की। इस अवसर पर आयोजन स्थल पर बहिनों ने भाईयों के विधिपूर्वक राखी बांधी।
इस अवसर पर साध्वीश्री ने अपने उद्बोधन में फरमाया- ‘गृहस्थ जीवन में जैन संस्कार विधि श्रावक समाज को अनावश्यक हिंसा व बाहरी आडंबर से बचा सकती है। आचार्य तुलसी ने एक सुंदर विधि प्रस्तुत की और आज अभातेयुप अपनी शाखा परिषदों के माध्यम से इसे जन-साधारण तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। यह महनीय उपक्रम जन-जन का उपक्रम बने, यही मंगलकामना।’ इस अवसर पर संस्कारकगण ने उपस्थित श्रावक समाज को रक्षाबंधन जैन संस्कार विधि से मनाने का आह्वान किया।