रक्षा बंधन कार्यशाला के विभिन्न आयोजन

संस्थाएं

रक्षा बंधन कार्यशाला के विभिन्न आयोजन

धुबड़ी
तेरापंथ युवक परिषद्, धुबड़ी द्वारा जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ सभा भवन में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्रोच्चार द्वारा किया गया। तेयुप धुबड़ी के अध्यक्ष शीतल बुच्चा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। संस्कारक आनन्द बरड़िया ने जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन मनाने की जानकारी प्रदान की। जैनत्व के संस्कारों के बीजारोपण हेतु तेयुप द्वारा यह कार्यशाला ज्ञानशाला परिवार के साथ आयोजित की गई। ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों व प्रशिक्षकगण के साथ तेरापंथी सभा, तेयुप, तेममं, अणुव्रत समिति के सदस्यों ने कार्यशाला में सहभागिता दर्ज कराई। तेरापंथी सभा के पूर्व अध्यक्ष सुशील बैंगानी, अणुव्रत समिति की अध्यक्षा शांति देवी बरड़िया एवं तेरापंथ महिला मंडल की पूर्वाध्यक्षा सरिता बैद ने कार्यशाला की महत्ता समझाते हुए अपने अपने भाव व्यक्त किए। सभी बहनों ने अपने भाइयों के मस्तक पर तिलक लगाकर रक्षामोली बांधकर मंगलकामनाएं प्रेषित की।