नव युवती परिचय कार्यशाला

संस्थाएं

नव युवती परिचय कार्यशाला

रोहिणी, दिल्ली
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल ‘स्वस्थ परिवार: स्वस्थ समाज’ योजना के अंतर्गत तेरापंथ महिला मंडल, दिल्ली उत्तर द्वारा शासनश्री साध्वी संघमित्राजी एवं शासनश्री साध्वी ललितप्रभाजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, रोहिणी में नवयुवती परिचय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूनम सुराणा द्वारा मंगलाचरण से किया गया। तत्पश्चात नवयुवतियों का परिचय सत्र हुआ। अध्यक्ष मधु सेठिया द्वारा सभी बहनों का स्वागत किया गया। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की मुख्य न्यासी पुष्पा बैंगानी ने ‘परंपरा बनाम आधुनिकता’ पर वक्तव्य देते हुए कहा कि परिवार हमारा धरातल है, इससे जुड़े रहकर परंपरा का निर्वाह करते हुए हमें आधुनिक जीवन जीना चाहिए। उन्होंने युवतियों से प्रश्न भी किया कि आधुनिकता हमें क्यों पसंद है? शासनश्री साध्वी संघमित्राजी ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का प्रयत्न करना चाहिए। नया युग आ रहा है, नया बदलाव हो रहा है। महिला मंडल सहमंत्री प्रवीणा सिंघी ने रोचक धार्मिक प्रतियोगिता करवाई। मंच का संचालन व आभार ज्ञापन मंत्री इंदिरा सुराणा ने किया।