आरोहण कार्यशाला का आयोजन
उधना
ज्ञानशाला के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक बहुश्रुत मुनि उदितकुमारजी के सान्निध्य में ‘आरोहण 2023’ का आयोजन हुआ। इस सेमिनार में 315 किशोर व कन्याओं की सहभागिता रही। मुनिश्री ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा-‘प्रत्येक व्यक्ति आरोहण करे। व्यक्ति का ज्ञान, चारित्र, नैतिकता, धार्मिक क्रिया में आरोहण हो। वह गुणवान बने, इसके लिए सतत पुरुषार्थ भी करे। जीवन की प्राप्ति एक सामान्य घटना है पर उस जीवन में गुणों का आरोहण उसकी उपयोगिता है, तभी वह स्वयं के लिए, परिवार, समाज व देश के लिए उपयोगी बन सकता है। कोरी कल्पना से काम नहीं चलता, उसके साथ पुरुषार्थ का योग हो, वह भी लक्ष्य के अनुरूप हो, तभी सफलता की प्राप्ति संभव है। मुनि अनंतकुमारजी ने भी अपने प्रासंगिक विचार रखे।
सेमिनार के मुख्य प्रशिक्षक दिलीप सरावगी ने ‘जैनिज्म एंड नेक्स्ट जेनरेशन विद स्किल डेवलपमेंट’ विषय पर पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के बाद मैनेजमेंट गेम तथा ‘फैमिली शेयरिंग चैलेंज एंड सलूशन’ विषय पर ओपन सेशन का संचालन अरुण सेठिया ने किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ किशोर मंडल, तेरापंथ कन्या मंडल आदि के कार्यकर्ताओं की पूरी टीम कार्यशाला की कुशल संयोजना में सक्रिय रही।