अणुव्रत गीत महासंगान कार्यक्रम के राष्ट्रीय संचालन कक्ष का उद्घटन

संस्थाएं

अणुव्रत गीत महासंगान कार्यक्रम के राष्ट्रीय संचालन कक्ष का उद्घटन

सूरत
साध्वी त्रिशलाकुमारीजी के सान्निध्य में अणुव्रत गीत महासंगान कार्यक्रम के संचालन हेतु नेशनल कंट्रोल रूम का उद्घाटन तेरापंथ भवन सिटी लाइट में किया गया। उल्लेखनीय है कि अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में आगामी दिनांक 18 जनवरी 2024 को समग्र देश में और विदेशों में भी अणुव्रत गीत के महासंगान का कार्यक्रम आयोजित होने वाला है, जिसमें 18 जनवरी 2024 को एक ही दिन में एक करोड़ लोग इस गीत का संगान करेंगे। इस संदर्भ में देशभर की सारी गतिविधियों का संचालन करने का दायित्व अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत को प्राप्त होने के कारण इसके संचालन हेतु नेशनल कंट्रोल रूम का शुभारंभ तेरापंथ भवन, सूरत में किया गया। साध्वी त्रिशलाकुमारीजी द्वारा मंगल पाठ सुनाया गया। तत्पश्चात अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर ने इस कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर साध्वी त्रिशलाकुमारीजी ने कहा- ‘अणुव्रत व्यक्ति-व्यक्ति में परिवर्तन का शंखनाद करने वाला आंदोलन है। अणुव्रत के छोटे-छोटे नियम अपनाकर व्यक्ति अपने जीवन को उन्नत बना सकता है। यह व्यक्ति सुधार के द्वारा समाज सुधार एवं समाज सुधार के द्वारा राष्ट्र सुधार का लक्ष्य रखने वाला एकमात्र आंदोलन है। अणुव्रत गीत भी एक क्रांतिकारी गीत है। उसमें किसी भी धर्म या संप्रदाय की बात नहीं है। आचार्यश्री तुलसी द्वारा रचित यह अद्भुत गीत मानवीय एकता, सांप्रदायिक सद्भावना, नैतिकता, अनुशासन, समर्पण, मैत्री भाव एवं राष्ट्र प्रेम को विकसित करने का संदेश देता है। इस गीत का पूरे देश में एवं विदेश में भी एक ही दिन संगान होना विरल प्रसंग होगा।’
अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर ने कहा- ‘अणुव्रत गीत के माध्यम से आचार्यश्री तुलसी द्वारा दिया गया नैतिकता, अनुशासन, सांप्रदायिक सद्भावना और कर्तव्य निष्ठा का संदेश जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। अणुव्रत गीत के महासंगान कार्यक्रम एक करोड़ लोग शामिल होने वाले हैं, मैं सभी को इस महासंगान में सहभागिता हेतु अनुरोध करता हूं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सुराणा ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत के अध्यक्ष विमल लोढ़ा ने स्वागत वक्तव्य दिया। अणुविभा के पूर्व अध्यक्ष संचय जैन, महामंत्री भीकमचंद सुराणा, गुजरात प्रभारी अर्जुन मेडतवाल, अतिथि विशेष गणपत भंसाली, तेरापंथी सभा, सूरत अध्यक्ष राजेश मादरेचा, तेयुप अध्यक्ष सचिन चंडालिया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा चंदा भोगर व अणुव्रत समिति सूरत के पदाधिकारी अपनी-अपनी टीम के साथ इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अणुव्रत समिति के मंत्री संजय बोथरा ने किया।