पचरंगी तप अभिनंदन

संस्थाएं

पचरंगी तप अभिनंदन

श्यामनगर, जयपुर
भिक्षु साधना केन्द्र, श्यामनगर में साध्वी मंगलप्रभाजी की पावन प्रेरणा से तीन पचरंगी तपस्या एक साथ सानंद संपन्न हुई। 75 तपस्वियों का एक साथ तप अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। सभी तपस्वियों तथा उपस्थित विशाल श्रावक समाज को सम्बोधित करते हुए साध्वीश्री ने फरमाया- आज भिक्षु साधना केन्द्र के पावन प्रांगण में एक साथ तीन पचरंगी तपस्या में भाग लेने वाले तपस्वियों की उपस्थिति देखकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। परम श्रद्धेय महातपस्वी आचायश्री महाश्रमणजी की महत्तीकृपा दृष्टि से श्यामनगर में तप का क्रम हमारे मंगल प्रवेश के समय से ही अनवरत गतिमान है। इस दोनों सावन महिने में पांच पचरंगी तपस्या- दो पहले एक साथ तथा तीन अब एक साथ संपन्न हो रही है, यह गुरु कृपा का ही परिणाम है। हमने गुरुदेव के दीक्षा कल्याणक वर्ष के उपलक्ष में श्रावक-श्राविकाओं से आह्वान किया कि इस चातुर्मास में अधिक से अधिक त्याग-तप की भेंट श्रीचरणों में समर्पित करनी है। हमारी इस प्रेरणा को स्वीकार करके हमारे श्रद्धानिष्ठ, विनीत श्रावक समाज ने अभी तक पांच पचरंगी तथा अन्य अनेक तपस्याओं की भेंट समर्पित की है, इसका मुझे बहुत गौरव है। गुरु के नाम में जादूई शक्ति है। गुरु कृपा से हर असंभव कार्य संभव बन जाता है। अभी जो तपस्या हो रही है, यह गुरु कृपा का ही सुपरिणाम है। मैं सभी तपस्वियों को बहुत साधुवाद देती हूं।’ साध्वीश्रीजी ने एक सुमधुर गीत का सामूहिक संगान किया।
इस समारोह में तेरापंथ सभाध्यक्ष हिम्मत डोसी, भिक्षु साधना केन्द्र समिति अध्यक्ष नोरतनमल नखत, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सेठिया, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अमित छल्लाणी, तेरापंथ महिला मंडल सी-स्कीम अध्यक्षा प्रज्ञा सुराणा, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की पूर्वाध्यक्षा पुष्पा बैद ने अपने विचारों की प्रस्तुति देते हुए तपस्या की अनुमोदना की। साध्वी प्रणवप्रभाजी ने अपने सारगर्भित विचार रखे। कार्यक्रम का मंगलाचरण अरूणा बैद ने किया। तेरापंथ महिला मंडल सी स्कीम की बहिनों ने सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। साध्वी समप्रभा ने कार्यक्रम का संचालन कुशलता से किया। पचरंगी तप में रत सुशील नखत ने आभार ज्ञापन किया।