रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन

मन्ड्या
तेरापंथ युवक परिषद्, मन्ड्या द्वारा जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ सभा भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यशाला का प्रारंभ संस्कारक अशोक बुरड़ द्वारा नमस्कार महामंत्र के द्वारा हुआ। संस्कारकों द्वारा रक्षाबंधन को जैन संस्कार विधि से जैन मंत्रोच्चार द्वारा मनाने की विस्तृत जानकारी डेमो के माध्यम से उपस्थित श्रावक समाज को दी गई। संस्कारक अशोक बुरड़ ने कहा कि राखी का धागा सिर्फ धागा नहीं अपितु एक मजबूत सुरक्षा कवच होता है, जो जैन मंत्रों से और अधिक मजबूत बन जाता है। तेयुप अध्यक्ष प्रवीण दक ने संस्कारकांे व उपस्थित श्रावक समाज का स्वागत-अभिन्नदन किया। तेरापंथी सभा अध्यक्ष नरेन्द्र दक ने कहा कि अभातेयुप की अनेकों गतिविधियों में जैन संस्कार विधि भी एक महत्वपूर्ण आयाम है, जिसे तेयुप की शाखा परिषदें बखूबी निभा रही है। संस्कारक लक्की श्रीश्रीमाल ने मंडिया श्रावक समाज का आभार व्यक्त किया। संस्कारक विक्रम पितलिया ने श्रावक समाज को रक्षाबंधन जैन विधि से मनाने का आह्वान किया। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री कमलेश गोखरू ने किया।