आचार्यश्री महाप्रज्ञ मेडिकल का शुभारंभ

संस्थाएं

आचार्यश्री महाप्रज्ञ मेडिकल का शुभारंभ

बारडोली
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् बारडोली द्वारा आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के अंतर्गत अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा की अध्यक्षता में जैन संस्कार विधि से आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल का शुभारंभ किया गया। इस मांगलिक घड़ी में साध्वी सोमयशाजी ने मंगल पाठ द्वारा अपनी आध्यात्मिक मंगल कामनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम में अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रथम रमेश डागा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वितीय जयेश मेहता, महामंत्री पवन मंडोत, सहमंत्री प्रथम अनंत बागरेचा, कोषाध्यक्ष भरत मरलेचा की गरिमामय उपस्थिति रही। अभातेयुप उपाध्यक्ष एवं जैन संस्कारक जयेश मेहता तथा सूरत से समागत मनीष मालू ने जैन संस्कार विधि से शुभारंभ की प्रक्रिया संपन्न करवाई। तेरापंथ युवक परिषद, बारडोली अध्यक्ष संजय बड़ोला, मंत्री राहुल सामरा एवं टीम तथा अभातेयुप कार्यसमिति सदस्य रौनक सरणोत, तेरापंथी सभा, बारडोली अध्यक्ष राजेंद्र बाफना, अणुव्रत समिति अध्यक्ष राजेश चोरड़िया, टीपीफ अध्यक्ष सुशील सरणोत, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा धर्मिष्ठा मेहता, निवर्तमान अध्यक्ष साहिल बाफना, तेरापंथ किशोर मंडल ब्लू ब्रिगेड से उत्सव मेहता, अंकुर बाफना आदि की उपस्थिति रही। बारडोली के द्वितीय आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल के शुभारंभ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने कहा कि छोटे से क्षेत्र में दो मेडिकल स्टोर का शुभारंभ होना बहुत बड़ी बात है एवं अन्य क्षेत्रों के लिये अनुकरणीय है। उन्होंने पूरी परिषद टीम एवं सबंधित कार्यकर्ताओं को साधुवाद देते हुए मंगलकामना व्यक्त की।