ज्ञाानशाला है संस्कारों के निर्माण की शाला

संस्थाएं

ज्ञाानशाला है संस्कारों के निर्माण की शाला

मदुरै
स्थानीय तेरापंथ भवन में तेरापंथी सभा के तत्वावधान में ज्ञानशाला दिवस मनाया गया। मंगलाचरण ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने अर्हम-अर्हम की वंदना के साथ किया। तेरापंथी सभा अध्यक्ष अशोक कुमार जीरावला ने सभी का स्वागत करते हुए ज्ञानशाला दिवस पर प्रकाश डाला। उपासक नैनमल कोठारी और मदुरै ज्ञानशाला प्रभारी व उपासक धनराज लोढ़ा ने बच्चों को कहानी के माध्यम से मंगल भावना एवं बेस्ट का अर्थ बताते हुए जीवन के सभी क्षेत्रों में बेस्ट बनने की प्रेरणा दी। तेरापंथ ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी, तेयुप अध्यक्ष अमृतलाल चोपड़ा, मंत्री राजकुमार नाहटा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा लता कोठारी आदि ने अपने विचार व्‍यक्त करते हुए ज्ञानार्थियों को नियमित रूप से ज्ञानशाला आने की प्रेरणा दी। ज्ञानार्थियों ने संस्कृत भाषा में रोमांचक प्रस्तुति देते हुए नुक्कड़ नाटक, अपनी-अपनी करनी पर डांस और नेम राजूल का नाटक की शानदार प्रस्तुति दी। सभी प्रशिक्षिकाओ ने सुंदर गीतिका के माध्यम से अपने भाव व्‍यक्त किये।
प्रशिक्षिका सुनीता कोठारी ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। कार्यक्रम का संचालन बबिता लोढ़ा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मधु पारख एवं तेरापंथी सभा मंत्री अभिनंदन बागरेचा ने किया।