बच्चों का वर्तमान अच्छा है तो भविष्य स्वतः ही अच्छा होगा

संस्थाएं

बच्चों का वर्तमान अच्छा है तो भविष्य स्वतः ही अच्छा होगा

तिरुपुर
तेरापंथ भवन में साध्वी डॉ. गवेषणाश्रीजी के सान्निध्य में ज्ञानशाला दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। साध्वीश्रीजी ने फरमाया- ‘बच्चे हमारा भविष्य हैं। यदि इनका वर्तमान अच्छा है तो भविष्य अपने आप अच्छा हो सकता है। हम अपने समाज की सुंदर परिकल्पना करते हैं, परिवार की सुंदर परिकल्पना करते हैं तो उससे पहले यदि बच्चों का वर्तमान सुधर जाए तो समाज और परिवार सुधर सकता है। बच्चों का वर्तमान और भविष्य सुखद बनाने का उपक्रम है ज्ञानशाला।’ साध्वीश्रीजी ने कहानी के माध्यम से ज्ञानशाला में स्वयं आने व दूसरे बच्चों को साथ लेकर आने की प्रेरणा दी। साध्वी मयंकप्रभाजी ने ज्ञानवर्धक बातें बतायी‌। साध्वी मेरूप्रभाजी व साध्वी दक्षप्रभाजी ने सुमधुर गीतिका का संगान किया।
मंगलाचरण गीत ज्ञानशाला ज्ञानार्थी द्वारा प्रस्तुत किया गया। सभी का स्वागत तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अनिल आंचलिया ने किया। ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा मनोरंजक और ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियां दी गयी। तेरापंथी सभा के उपाध्यक्ष बिजय मालू ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला प्रभारी उपासिका संतोष आंचलिया ने किया। आभार ज्ञापन सह प्रभारी प्रेरणा कोठारी ने किया।