नूतन प्रतिष्ठान शुभारम्भ
टॉलीगंज
तेरापंथ युवक परिषद, टॉलीगंज द्वारा चेन्नई प्रवासी अभातेयुप समिति सदस्य मुकेश नवलखा एवं अनिल चोरड़िया के नूतन प्रतिष्ठान पोलिसी पेक्ट इनश्योरेंस ब्रोकर प्रा. लि. का जैन संस्कार विधि से मंगल शुभारंभ पूरे विधि विधान पूर्वक संपन्न करवाया गया। संस्कारक महेन्द्र दुगड़ ने सम्पूर्ण कार्यक्रम को विधिवत मंत्रोच्चार के द्वारा जैन संस्कार विधि से सम्पन्न कराया। इस अवसर पर उपस्थित अभातेयुप के राष्ट्रीय सहमंत्री अनंत बागरेचा ने शुभकामनाएं प्रकट की। तेयुप टॉलीगंज अध्यक्ष अनुज बगरेचा ने मंगलकामना एवं परिषद् के मंत्री राहुल सिंघी ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर में इनश्योरेंस क्षेत्र से जुड़े अनेक प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।