रक्तदान के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए अभातेयुप का देश-विदेश में बढ़ रहा सम्मान

संस्थाएं

रक्तदान के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए अभातेयुप का देश-विदेश में बढ़ रहा सम्मान

लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स में मिला वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स

अभातेयुप कार्यालय
अभातेयुप द्वारा सामाजिक गतिविधियों के अन्तर्गत मानव सेवा का एक महत्वपूर्ण आयाम ‘मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव-MBDD’ संचालित किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि गत वर्ष 17 सितंबर 2022 को देश और विदेश में एक ही दिन में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय एवं रेल मंत्रालय के सहयोग तथा अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर छः हजार से अधिक रक्तदान शिविर एवं ढ़ाई लाख से अधिक यूनिट रक्त संग्रह कर इस संस्था ने सर्वाधिक रक्तदाता संस्था के रूप में अपनी विश्वव्यापी पहचान को कायम रखते हुए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम अंकित करवाया था। अभातेयुप की इसी उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय महामंत्री पवन मांडोत ने ब्रिटिश पार्लियामेंट लंदन में उपस्थित होकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का गौरवमय सम्मान प्राप्त किया। साथ ही भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के ई-रक्तकोष वेबपोर्टल पर सरकार के लोगो (प्रतीक चिन्ह) के समकक्ष अभातेयुप के लोगो (प्रतीक चिन्ह) को स्थान दिया गया है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक जारी ‘आयुष्मान भव - सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत ई-रक्तकोष वेबपोर्टल पर संपूर्ण देशवासियों से रक्तदान करने की अपील में अभातेयुप को साथ रखा गया है।
अभातेयुप की इन दोनों महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने कहा कि अभातेयुप को ब्रिटिश पार्लियामेंट में सम्मानित किया जाना और भारत सरकार के वेब पोर्टल पर सरकारी लोगो के समकक्ष अभातेयुप के लोगो को स्थान मिलना संभवतः तेरापंथ समाज की किसी संस्था के लिए यह प्रथम अवसर होगा। रक्तदान के क्षेत्र में किये गये विशिष्ट कार्यों के लिए इन महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए अभातेयुप के साथ-साथ संपूर्ण तेरापंथ समाज भी गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने इन उपलब्धियों का सारा श्रेय आचार्यश्री महाश्रमणजी के पावन आशीर्वाद को देते हुए पूज्य आचार्य प्रवर के प्रति अनंत श्रद्धा के भाव व्यक्त किये हैं तथा संपूर्ण युवा शक्ति एवं समस्त रक्तदाताओं के प्रति साधुवाद के भाव प्रकट किये हैं, जिनके श्रम, सहयोग और सहभागिता से अभातेयुप ने यह गौरवमय स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राईव के राष्ट्रीय संयोजक हितेश भांडिया और राष्ट्रीय सहसंयोजक सौरभ पटावरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि आगामी 25 सितंबर से 1 अक्टूबर 2023 को अभातेयुप मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत ‘रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव’ के द्वारा अपनी 358 शाखाओं के माध्यम से देश भर में औद्योगिक इकाईयों, कॉरपोरेट संस्थानों, व्यापारिक संस्थानों, शैक्षणिक इकाईयों आदि में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर पुनः रक्तदान में एक नई क्रांति करने जा रही है। उन्होंने सभी से इस महनीय उपक्रम में अभातेयुप के साथ जुड़कर पूरे सप्ताह में अधिकाधिक रक्तदान शिविरों के आयोजन का आह्वान किया है।