अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट

संस्थाएं

अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट

गुवाहाटी
अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी द्वारा पूरे देश में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2023 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य विषय ‘असली आजादी अपनाओ’ है। इसमें निबंध लेखन, कविता लेखन, चित्रकला, गायन और भाषण प्रतियोगिताओं में कक्षा 5 से 12 तक के देशभर के करीब 800 स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता चार चरणों में स्कूल, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी। अणुव्रत समिति, गुवाहाटी के तत्वावधान में श्री दिगंबर जैन विद्यालय, महर्षि विद्या मंदिर सिलपुखरी, शिशु निकेतन हाईस्कूल, आर्यन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, एंजल्स इंग्लिश स्कूल, सन फ्लावर इंग्लिश स्कूल में सफलतापूर्वक प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है। इसमें लगभग एक हजार बच्चों ने भाग लिया। उक्त स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का सम्मान अणुव्रत आचार संहिता, अणुव्रत पट्ट देकर किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को समिति द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजन में अणुविभा असम राज्य प्रभारी छत्तरसिंह चौरड़िया, उपाध्यक्ष नवरतन गधैया, संगठन मंत्री रंजू बरड़िया, प्रचार-प्रसार मंत्री सरोज बरड़िया सहित कार्यकारिणी सदस्यों आदि का पूर्ण सहयोग मिला।