संस्कारों की नींव ज्ञानशाला के माध्यम से ही संभव
चेन्नई
जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के अंतर्गत देशभर में एकरूपता के साथ आयोजित ज्ञानशाला दिवस श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई के तत्वावधान में दो स्थानों पर मनाया गया। ट्रिप्लीकेन तेरापंथ ट्रस्ट भवन में 'शासनश्री' साध्वी शिवमालाजी के पावन सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ। साध्वीश्रीजी ने मंगल उद्बोधन में ज्ञानार्थियों को अनेक प्रकार की प्रेरणा प्रदान करते हुए कंठस्थ ज्ञान के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया। तेरापंथी सभा उपाध्यक्ष गौतमचंद बोहरा ने स्वागत वक्तव्य में ज्ञानशाला परिवार को बधाई संप्रेषित करते हुए प्रशिक्षकों के श्रम की प्रशंसा की। ज्ञानशाला क्षेत्रीय सहयोगी सुरेश बोहरा व वरिष्ठ श्रावक सम्पतराज चोरड़िया ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। मंचीय प्रस्तुति में ज्ञानार्थियों ने सुंदर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ज्ञानार्थियों ने मधुर गीत की प्रस्तुति भी दी। प्रशिक्षिकाओं ने मधुर गीतिका का संगान किया।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन कुसुमलता चोरड़िया, जयश्री बम्बोली, नम्रता कातरेला व रंजना लोढ़ा ने किया। कार्यक्रम के व्यवस्था पक्ष में ज्ञानशाला के कर्मठ कार्यकर्ता हेमंत मालू, राकेश बैद, ताराचंद बोहरा आदि का पूर्ण सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन ट्रिप्लीकेन ट्रस्ट मंत्री विजयराज गेलड़ा ने किया।