तेयुप बेंगलुरु के तीसरे एवं भारत के 74वें आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ
बेंगलुरु
तेयुप बेंगलुरु के तीसरे एवं भारत के 74वें आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का पैलेस गुट्टहल्ली, बेंगलुरु में शुभारंभ हुआ। अभातेयुप उपाध्यक्ष रमेश डागा, महामंत्री पवन मांडोत, पूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया, तेयुप बेंगलुरु अध्यक्ष रजत बैद ने सेंटर का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर दानदाताओं, पूर्व अध्यक्षों, सभा संस्थाओं के पदाधिकारी एवं श्रावक-श्राविकागण की उपस्थिति रही। जैन संस्कारक विक्रम दूगड़ एवं अमित भंडारी ने मंगल मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान से उद्घाटन कार्यक्रम को जैन संस्कार विधि से पूर्ण करवाया।
मंचीय कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह निकटवर्ती स्थान में नमस्कार महामंत्र के साथ प्रारंभ हुआ। अध्यक्ष रजत बैद ने सभी का स्वागत किया एवं दानदाताओं तथा विशेष कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। अभातेयुप महामंत्री पवन मांडोत ने तेयुप बेंगलुरु के श्रम की सराहना करते हुए आगे बढ़ते रहने की मंगलकामना व्यक्त की। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अभातेयुप परिवार का परिचय प्रस्तुत किया।
अभातेयुप के पूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया ने आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के इतिहास एवं अब तक की यात्रा पर अपनी अभिव्यक्ति देते हुए युवा शक्ति को नित नए आयाम स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया। अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश डागा ने सभी अनुदानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए तेयुप बेंगलुरु के प्रति मंगलकामनाएं व्यक्त की एवं अभातेयुप के मानव सेवा के आयामों एटीडीसी, एमबीडीडी, नेत्रदान, आचार्य तुलसी जैन हॉस्टल आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डायग्नोस्टिक सेंटर में सहयोग हेतु दानदाता परिवारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में दानदाता परिवार, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष कमलसिंह दूगड़, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा रिजुबाला डूंगरवाल, तेरापंथ ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश बाबेल, गौतम मुथा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष देवराज रायसोनी आदि पदाधिकारीगण, तेयुप बेंगलुरु के अनेकों पूर्व अध्यक्ष, मंत्री, वर्तमान पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, एटीडीसी के पूर्व संयोजकगण, श्रावक-श्राविकाएं आदि उपस्थित थे। विकास बाबेल, ऋषभ सेठिया, विनोद कोठारी, जीवन कोठारी, मुदित कोठारी ने दिन-रात श्रम कर इस कार्य को पूर्ण किया। आभार ज्ञापन विनोद कोठारी ने किया।