अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट

संस्थाएं

अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट

हावड़ा
अणुविभा द्वारा निर्देशित अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट का आयोजन अणुव्रत समिति हावड़ा द्वारा सेंट हेलेन स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीतिका के सामूहिक संगान से हुआ। अध्यक्ष दीपक नखत ने अणुव्रत के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। यहां लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता समूह कक्षा 9-12 में आयोजित की गई, जिसमें लगभग 35 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नेल्सन मंगलम और हेड मिस्ट्रेस नगमा बानो का सम्मान किया गया।
प्रधानाचार्य ने स्कूल की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया तथा कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। प्रशिक्षिक उत्कर्ष तिवारी का सभी प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति मंत्री बिरेंद्र बोहरा, सहमंत्री प्रथम और प्रभारी सुनीता बैद, सहमंत्री द्वितीय और प्रभारी लीना सिंघी, संगठन मंत्री उमेद राखेचा, प्रचार-प्रसार मंत्री रितेश खटेड़, संयोजिका सुनीता बैद की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार ज्ञापन मंत्री बिरेंद्र बोहरा ने किया।