संगठन यात्रा
फरीदाबाद
टीपीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन पारख एवं राष्ट्रीय महामंत्री हिम्मत मांडोत, नॉर्थ क्षेत्रीय टीम अध्यक्ष श्रील लुंकड़, मंत्री स्वीटी जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन के साथ सार-संभाल करने नोएडा पधारे। टीपीएफ दिल्ली अध्यक्ष डॉ0 कांति श्यामसुखा, मंत्री अंकित श्यामसुखा, नोएडा अध्यक्ष आरती कोचर, मंत्री प्रसन्न सुराणा पधारे।
हिम्मत जैन ने फरीदाबाद टीम की वित्तीय लेखा-जोखा, केंद्र द्वारा निर्देशित अन्य अनुपालनाओं में समयबद्धता का उल्लेख किया। गुरुदेव के दिल्ली पदार्पण से पूर्व सदस्य संख्या में वृद्धि हेतु आह्वान किया। परिचय सत्र से प्रारंभ इस संवाद में फरीदाबाद अध्यक्ष विजय नाहटा ने सभी आगंतुकों का स्वागत-अभिनंदन किया। साथ ही नॉर्थ जोन अध्यक्ष श्रील लुंकड़ ने फरीदाबाद द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए सभी को प्रोत्साहित किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन पारख ने सभी को प्रेरणा देते हुए टीपीएफ के चार स्तंभों से सभी को अवगत कराया तथा राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे उपक्रमों की उपयोगिता तथा जरूरत पर प्रकाश डाला। इस अवार पर सदस्यों की सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया। भावना सिंघल ने इस अवसर पर शिक्षा सहयोग योजना में 1 विद्यार्थी को एडॉप्ट किया।
कार्यक्रम का संचालन फरीदाबाद मंत्री भरत बैगवानी और आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष हेमराज सेठिया ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अगवानी हेतु फरीदाबाद की सभी संस्थाएँतेरापंथी सभा, तेयुप, महिला मंडल व अणुव्रत समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।