एलिवेट एक्सपीरियंस जीम रियल हाई

संस्थाएं

एलिवेट एक्सपीरियंस जीम रियल हाई

गोरेगांव (मुंबई)
अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान में आचार्यश्री महाश्रमणजी की प्रेरणा से सेंट जोन्स यूनिवर्सल स्कूल में सत्र के प्रशिक्षक सीए मुदित भंसाली और सायरा जैन डिजिटल समन्वयक अवि धाकड़ और हीर कोठारी एवं सत्र समन्वयक अणुविभा गोरेगांव मुंबई संयोजक डिंपल हिरण एवं टीम की सहभागिता से एलिवेट एक्सपीरियं जीम रियल हाई का सुन्दर आयोजन किया गया। सत्र के पर्यवेक्षक सोनल जैन की सराहनीय उपस्थिति रही। कुल 325 छात्रों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में स्कूूल के छात्रों ने अपने अनुभव एलिवेट टीम से साझा किए। कुछ छात्र आगे आए और कार्यक्रम के बारे में अपने अनुभव और प्रतिक्रिया बताई। एक छात्र ने बताया कि वह नियमित रूप से वेप्स का सेवन करता है और जिसके कारण वह पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता है पर आज उसे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की प्रेरणा मिली और उसने नशा मुक्त जीवनयापन का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पूरी स्कूल की टीम का सराहनीय सहयोग रहा। टीम एलिवेट का स्वयं प्रिंसिपल के साथ पुरे स्टॉफ ने धन्यवाद दिया और कहा कि आप आने वाले भारत के भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं। नशा मुक्ति के जागरूकता का कार्यक्रम हर स्कूल में होना चाहिए, जिससे आने वाली भारत की भावी पीढ़ी का भविष्य सुंदर हो।