कार्यशाला
सूरत
टीपीएफ, सूरत व तेममं, उधना के संयुक्त तत्त्वावधान में कार्यशाला का आयोजन मुनि सुव्रतकुमार जी के सान्निध्य में किया गया। मुनिश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र व महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण से कार्यशाला की शुरुआत हुई। महिला मंडल अध्यक्षा जसु बाफना व टीपीएफ, सूरत अध्यक्षा भारती छाजेड़ ने सभी का स्वागत-अभिनंदन किया।
मुनि सुव्रतकुमार जी ने कहा कि हम जितने स्वस्थ होंगे, आर्त्त ध्यान कम होगा। गुरुदेव भी साधु-साध्वियों को स्वस्थ रहने की प्रेरणा देते रहते हैं। डॉ0 काजल मांगूकिया ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ब्रेस्ट कैंसर ना हो, इसकी एक्सरसाइज और टिप्स दिए। सभी महिलाओं ने डॉक्टर को उत्साह से सुना। डॉ0 काजल ने सभी की जिज्ञासाओं का समाधान किया। संचालन सहमंत्री स्वीटी बाफना ने किया। आभार मंत्री सुनीता चोरड़िया ने किया।