अणुव्रत समिति द्वारा चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत समिति द्वारा चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन

लाडनूं
अणुव्रत समिति के तत्वावधान मंे अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट के अन्तर्गत स्थानीय ज्ञानशाला के बच्चों के बीच वृद्ध साध्वी सेवा केंद्र में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन साध्वी लक्ष्यप्रभाजी के सान्निध्य में किया गया। साध्वीश्री ने पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि अणुव्रत समिति द्वारा समय-समय पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर रचनात्मक चिंतन को बढ़ावा दिया जा रहा है। अणुव्रत समिति के संरक्षक शांतिलाल बैद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर प्रवासी समाजसेवी विनोद पटावरी व विशिष्ट अतिथि श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के मंत्री महेंद्र बाफना थे। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 वीरेंद्र भाटी मंगल ने समिति की गतिविधियों को रेखांकित करते हुए अणुव्रत क्रिएटिविटी प्रतियोगिता की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 36 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर हिमांशु बेगवानी, द्वितीय स्थान पर आस्था कठोतिया व तृतीय स्थान पर पार्थ बैद रहे। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर वान्या जैन, द्वितीय स्थान पर भावना चौपड़ा व तृतीय स्थान पर हार्दिक भंसाली रहे। सभी विजेता प्रतियोगियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को अणुव्रत समिति की ओर से प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता में सभी बच्चों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही। सभी बच्चों ने अपनी कल्पना से पर्यावरण पर रंगों से एक से बढ़कर एक शानदार चित्र उकेरे। प्रतियोगिता के निर्णायक शिक्षाविद् मधु नाहटा व शिक्षिका निकिता सोनी थे। अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए शांतिलाल बैद ने सभी का आभार प्रकट किया। संगठन मंत्री नवीन नाहटा ने गीत प्रस्तुत किया। मंत्री अब्दुल हमीद मोयल ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष सपना जैन भंसाली, कोषाध्यक्ष प्रेम बैद, रामसिंह, राजेश नाहटा, विनित बोथरा, अनिता चौरड़िया, मंजू बैद, मीनाक्षी दूगड़ आदि उपस्थित थे।