दायित्व बोध ग्रहण समारोह

दायित्व बोध ग्रहण समारोह

हनुमंतनगर।
अभातेयुप के महत्त्वपूर्ण आयाम जैन संस्कार विधि के अंतर्गत तेयुप हनुमंतनगर की नवमनोनीत टीम का दायित्व बोध ग्रहण समारोह का आयोजन मुनि हिमांशु कुमार जी के सान्निध्य में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से हुई। मुनि हिमांशु कुमार जी ने परिषद सदस्यों को दायित्व बोध के बारे में समझाते हुए सभी को प्रेरणा दी। परिषद सदस्यों द्वारा विजय गीत का संगान हुआ। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन गौतम खाब्या ने किया। शपथ ग्रहण समारोह विधि-विधान से मुख्य संस्कारक राहुल मेहता एवं सह-संस्कारक गौतम खाब्या द्वारा संपादित करवाया गया। परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष महावीर चावत ने नवमनोनीत अध्यक्ष अकंशु बैद को अध्यक्षीय पद की शपथ दिलाई। तत्पश्चात नवमनोनीत अध्यक्ष द्वारा अपनी पदाधिकारी टीम एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की एवं उन्हें उनके पद की शपथ दिलाई।
निवर्तमान अध्यक्ष महावीर चावत ने शुभकामनाएँ प्रेषित की। नवमनोनीत अध्यक्ष अकंशु बैद ने निष्ठा के साथ कार्य कर एचअीएसटी को नई ऊँचाई पर ले जाने की बात कही। इस अवसर पर हनुमंतनगर सभा मंत्री हरकचंद ओस्तवाल, महिला मंडल अध्यक्षा कांता धोका, मंत्री मोनिका गादिया, अणुव्रत समिति पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल पोरवाल सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति रही। टीपीएफ सहमंत्री प्रियंका सेठिया, पूनम बैद, तेयुप सदस्यों एवं श्रावक समाज की उपस्थिति रही। संचालन मंत्री राजीव हिरावत ने किया।