त्रिदिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन
तिरुपुर।
त्रिदिवसीय संस्कार निर्माण शिविर के उद्घाटन का आयोजन डाॅ0 साध्वी गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ0 साध्वी गवेषणाश्री जी ने नमस्कार महामंत्र द्वारा किया। शिविर के संयोजक मुकेश कोठारी ने बच्चों को सामायिक, मौन की प्रेरणा दी और ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं द्वारा मंगलाचरण किया गया। साध्वी दक्षप्रभा जी ने मुख्य प्रशिक्षक उपासक गौतम वेदमुथा का परिचय दिया। साध्वी मेरुप्रभा जी ने गीतिका के माध्यम से बच्चों को प्रेरणा दी। साध्वी डाॅ0 गवेषणाश्री जी ने बच्चों को नमस्कार महामंत्र की महत्ता को समझाया। मुख्य प्रशिक्षक गौतम वेदमुथा ने बच्चों को कासोत्यर्ग, योगा के द्वारा बच्चों में नई स्फूर्ति का प्रवाह किया। अपने ।तज व िम्ंजपदह के बारे में समझाया और संस्कार सप्तक कंठस्थ कराया। सायंकालीन सीजन में पलक सुराणा ने अपने भाव व्यक्त किए। बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए टेलेंट शो का आयोजन हुआ, जिसमें 55 शिविरार्थियों ने भाग लिया। ज्ञानशाला प्रशिक्षक, महिला मंडल, तेरापंथ सभा, तेयुप सभी संस्थाओं का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम के प्रथम चरण का संचालन साध्वी मयंकप्रभा जी एवं दूसरे चरण का संचालन श्वेता कोठारी ने किया।