ज्ञानशाला दिवस कार्यक्रम

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस कार्यक्रम

दिल्ली
ज्ञानशाला दिवस पर दिल्ली ज्ञानशाला द्वारा आयोजित इस महनीय उपक्रम में ज्ञानशाला राष्ट्रीय संयोजक सोहनराज चोपड़ा ने ‘ज्ञानशाला-सद्संस्कारों की शाला’ विषय पर प्रकाश डालते हुए ज्ञानशाला, दिल्ली की कार्यशैली की प्रशंसा की। राष्ट्रीय ज्ञानशाला समिति के सदस्य सुरेंद्र लुनिया, दिल्ली सभा अध्यक्ष जोधराज बैद, दिल्ली सभा महामंत्री डालमचंद बैद, केंद्रीय संचालन समिति की सदस्या सरोज छाजेड़, परामर्शक मनफूल बोथरा, आंचलिक सह-संयोजक एवं दिल्ली ज्ञानशाला के संयोजक अशोक बैद, क्षेत्रीय संयोजक सुशील डागा, तेममं मंत्री यशा बोथरा ने अपने भाव व्यक्‍त किए।
मुख्य कार्यक्रम क्विज प्रतियोगिता का ‘कौन बनेगा जीनियस ज्ञानवान ज्ञानार्थी’ की थीम पर तीन ग्रुप में संचालित हुआ जिसमें करीबन 5:30 घंटे से ज्यादा चले रोचक और गरिमामय कार्यक्रम में करीबन 537 प्रशिक्षिकाओं, कार्यकर्ताओं और ज्ञानार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
दिल्ली ज्ञानशाला केंद्रों के व्यवस्थापक गण, मुख्य प्रशिक्षिकागण, प्रशिक्षिकाओं, कार्यकर्ताओं, प्यारे-प्यारे, नन्हे-नन्हे ज्ञानार्थियों एवं दिल्ली के अभिभावकगण और श्रावक समाज ने अपना अनमोल समय, सहयोग और समर्पण भाव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम क्विज प्रतियोगिता तीन चरणों में संपादित हुई।
कार्यक्रम का संचालन सह-संयोजक महेंद्र कुमार श्यामसुखा एवं सह-संयोजिका जय राखेचा ने किया एवं तीनों चरणों की क्विज को संचालित करने में सह-संयोजिका राजुल मनोत, एकता मनोत एवं नेहा मनोत का सहयोग रहा