शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

चेन्नई।

शपथ ग्रहण समारोह

चेन्नई।
तेरापंथ भवन, साहूकारपेट में साध्वी लावण्यश्री जी के सान्निध्य में तप-जप एवं अध्यात्म की गंगा बह रही है। श्रावक समाज की उपस्थिति में साध्वीश्री जी ने सम्यक् दर्शन कार्यशाला के अंतर्गत शरीर और आत्मा के बारे में विशेष जानकारी दी। साध्वीश्री जी ने कहा कि सम्यक् दर्शन, सम्यक् ज्ञान और सम्यक् चरित्र-इन तीनों के समावेश के बाद व्यक्ति को निश्चित ही मोक्ष का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। प्रसिद्ध कवि महात्मा कबीरदासजी का भजन और कथा के माध्यम से विस्तृत विवेचना कर उद्बोधन प्रदान करवाया। अंत में पल्लावरम क्षेत्र के तेममं की टीम का शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रखा गया। तपस्याओं के प्रत्याख्यान एवं साध्वीश्री जी के मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।