विविध
नामकरण संस्कार
गुवाहाटी।
गंगाशहर निवासी मनीष-रितू तातेड़ के सुपुत्र का नामकरण जैन संस्कार विधि से संस्कारक बाबूलाल सुराणा, छतर सिंह चोरड़िया, बजरंग डोसी ने मंगलभावना यंत्र की विधिवत स्थापना करवाई एवं विधि-विधान व मंत्रोच्चार से नामकरण संपादित करवाया। इस अवसर पर तेयुप की ओर से उपस्थित मंत्री संदीप कुमार भादानी, सहमंत्री पंकज सेठिया एवं कार्यकारिणी सदस्य संदीप बैद ने मंगलभावना पत्रक प्रदान कर शुभकामनाएँ प्रेषित की। तातेड़ परिवार ने संस्कारकों एवं तेयुप सदस्यों का आभार ज्ञापन किया।