नामकरण संस्कार

विविध

पूर्वांचल-कोलकाता।

नामकरण संस्कार

पूर्वांचल-कोलकाता।
सुमित-वर्षा दास की पुत्री का नामकरण जैन जैन संस्कार विधि से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र एवं परमेष्ठी वंदना के संगान के साथ हुआ। अभातेयुप संस्कारक सुरेंद्र सेठिया ने पूर्ण मंत्रोच्चार से पूजन का कार्यक्रम संचालित किया। तेयुप के कोषाध्यक्ष हर्ष सिरोहिया ने पारख परिवार एवं संस्कारक का आभार प्रकट किया। परिषद की ओर से परिवार को मंगलभावना पत्र और नामकरण पत्र प्रदान किया गया।