नूतन प्रतष्ठिान शुभारंभ

विविध

पर्वत पाटिया।

नूतन प्रतष्ठिान शुभारंभ

पर्वत पाटिया।
लाडनूं निवासी, सूरत प्रवासी बजरंग दुगड़ के नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से संपन्न हुआ। जैन संस्कारक पवन कुमार बुच्चा ने विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को संपन्न करवाया। तेयुप पर्वत पाटिया के अध्यक्ष दिलीप चावत व संगठन मंत्री भरत जैन की उपस्थिति रही। तेयुप ने मंगलभावना यंत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया। परिवार के सभी सदस्यों ने जैन संस्कार विधि की सराहना की।