विकास महोत्सव के विविध आयोजन

संस्थाएं

विकास महोत्सव के विविध आयोजन

गुवाहाटी
साध्वी स्वर्णरेखा जी के सान्निध्य में विकास महोत्सव मनाया गया। समस्त पूर्वोत्तर के भाई-बहनों की विशाल उपस्थिति के साथ गृह एवं नगर परिक्रमा सिंचाई विभाग मंत्री अशोक सिंघल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साध्वीश्री जी ने कहा कि आचार्यश्री तुलसी तेरापंथ के नवमाधिशास्ता व्यक्ति नहीं, धर्म-दर्शन- कला-साहित्य और संस्कृति के प्रतिनिधि ऋषि पुरुष थे। उन्होंने पुरुषार्थ से अपना भाग्य रचा। वे राष्ट्रपति भवन तक पहुँचे तो हरिजनों का भी सम्मान करने उनके बीच प्रवचन आदि भी किया। उम्र भर व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला बनकर बाल युवा और बुजुर्ग पीढ़ी के संस्कारों को शोधित करते रहे। ऐसे महान व्यक्तित्व को श्रद्धा अर्पित की।
सिंचाई विभाग मंत्री अशोक सिंघल ने, महासभा के कार्यकारिणी सदस्य सुशील भंसाली, स्थानीय सभा के अध्यक्ष बजरंग कुमार सुराणा, सुबाहु डागा, मनोज दुधोड़िया, जीवनमल सुराणा, रतनलाल मरोठी, जोरहाट महिला मंडल, लक्ष्मी गिड़िया, सुप्रसिद्ध गायिका हेमलता ललाणी, अमृत वाणी स्वर संगम-2022 के विजेता पंकज धारीवाल आदि अनेक गणमान्यजनों ने अपनी भावना वक्तव्य एवं गीत के माध्यम से रखी।
कार्यक्रम का प्रारंभ विजय सिंह चोरड़िया के मंगल संगान से हुआ। संचालन निलेश पगारिया ने किया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर के विभिन्न क्षेत्र संभागी बने-धुबड़ी, कोकराझाड़, बंगाईगाँव, ग्वालपाड़ा, कृष्णई, धूपधरा, नलबाड़ी, बरपेटारोड, खारूपेटिया, तेजपुर, नगाँव, सिलचर, करीमगंज, बिलासीपाड़ा, शिलोंग, डिमापुर, जोरहाट, बरहोला, इटानगर, सरभोग आदि।