निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

संस्थाएं

निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

राजाजीनगर।
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में तेयुप द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर श्रीरामपुरम द्वारा पंच दिवसीय शिक्षक सप्ताह के तहत चतुर्थ दिवस केएलईएस निजलिंगप्पा फार्मेसी डिग्री काॅलेज, राजाजीनगर में कार्यरत शिक्षकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें संपूर्ण रक्त गणना, थायराॅयड जाँच एवं मधुमेह से संबंधित कुल 18 जाँचें समाहित की गई।
शिविर की शुरुआत सामुहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। कुल 63 शिक्षकों ने अपनी जाँच करवाई। तेयुप अध्यक्ष कमलेश गन्ना ने काॅलेज के प्रिंसिपल अरुण कुमार से वार्तालाप करते हुए एटीडीसी द्वारा प्रदत्त विभिन्न सेवाओं से अवगत करवाते हुए शिविर आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया। तेयुप सदस्यों ने सभी शिक्षकों को एटीडीसी द्वारा प्रदत्त सेवाएँ, डाॅक्टर की उपलब्धता एवं अन्य जानकारी प्रदान की।
शिक्षकों ने धन्यवाद प्रेषित करते हुए आभार व्यक्त किया। प्रिंसिपल ने मानव सेवा के इस उपक्रम की सराहना करते हुए परिषद परिवार के प्रति मंगलकामनाएँ प्रेषित की। आयोजन हेतु प्रायोजक के रूप में बद्रीलाल, सुखलाल पितलिया परिवार रहा। शिविर के आयोजन करने में तेयुप अध्यक्ष कमलेश गन्ना, कमलेश चोरड़िया, राजेश देरासरिया, जयंतीलाल गांधी, ललित मुणोत, अजिंक्या चैधरी, चेतन मांडोत एवं हरीश पोरवाड़ का विशेष श्रम नियोजित हुआ।