जयाचार्य निर्वाण दिवस

संस्थाएं

जयाचार्य निर्वाण दिवस

उदयपुर।
जयाचार्य तेरापंथ धर्मसंघ के एक ऐसे आचार्य थे जिनसे अपने व्यक्तित्व, कर्तृत्व एवं प्रज्ञा से तेरापंथ की नींव को स्थिरता प्रदान की। जयाचार्य ने मेवाड़ में पहला चातुर्मास नाथद्वारा में करके पूरे मेवाड़ में अपना प्रभाव जमाया। सिरियारी में जयाचार्य ने विघ्न हरण की ढाल की रचना की। जयाचार्य आत्मार्थी संत थे, उनका भाग्य बहुत तेज था। आज के दिन जयपुर में समाधी स्थल पर निर्वाण दिवस मनाया जाता है।
मुनि सिद्धप्रज्ञ जी ने जयाचार्य के बचपन के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि आचार्य भिक्षु का निर्वाण और जयाचार्य का जन्म मात्र एक माह का अंतर रहा। उन्हें सात वर्ष में दीक्षा की भावना हो गई थी। 3 भाई, माता और भुआ कुल मिलाकर 5 दीक्षा हुई। मुनि भीमराज जी और मुनि स्वरूपचंद जी आपके बड़े भाई थे। मुनि संबोध कुमार जी ने मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का संचालन किया।