नामकरण संस्कार

विविध

विजयनगर।

नामकरण संस्कार

विजयनगर।
बीदासर निवासी, बैंगलोर प्रवासी ऋषभ एवं पुत्रवधू वर्षा बैंगानी के सुपुत्र का नामकरण जैन संस्कार विधि से संस्कारक राकेश दुधोड़िया, श्रेयांस गोलछा ने विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से संपादित करवाया। परिषद द्वारा बैंगानी परिवार को मंगलभावना पत्रक एवं नामकरण पत्रक भेंट किया गया। बैंगानी परिवार ने तेयुप, विजयनगर का आभार व्यक्त किया। जैन संस्कारक श्रेयांस गोलछा ने सभी का आभार ज्ञापन किया।