ज्ञानशाला कार्यक्रम के आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला कार्यक्रम के आयोजन

टिटलागढ़
ज्ञानशाला परिवार ने स्थानीय स्तर पर ज्ञानशाला दिवस मनाया। समणी विपुलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में बगुमुंडा में प्रांतीय स्तर में ज्ञानशाला दिवस मनाया। सर्वप्रथम ज्ञानशाला परिवार ने रैली निकाली जिसमें नगर भ्रमण करते हुए रैली तेरापंथ भवन में पहुँची। ज्ञानशाला प्रशिक्षिका सुभद्रा जैन के मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ज्ञानशाला व्यवस्थापक रूपचंद जैन ने सभी का स्वागत किया। ज्ञानशाला संयोजिका कृष्णा जैन ने साल भर के कार्यक्रमों की जानकारी दी। ज्ञानशाला संयोजिका कृष्ण जैन ने ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं एवं ज्ञानशाला व्यवस्थापक को दुपट्टा ओढ़ाकर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया। बच्चों ने सामुहिक रूप से ज्ञानशाला गीत का संगान किया तथा सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई। जिसकी थीम हमारे देश का प्रांतीय पहनावा एवं बोली रही। जिसमें बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियाँ दी। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया समर्थ जैन, द्वितीय स्थान मन्नत जैन तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया तन्वी अग्रवाल ने। बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
अंत में ज्ञानार्थी ज्ञानशाला परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले बच्चों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया। श्रेष्ठ ज्ञानार्थी जय जगदीश और अनुष्का को तथा श्रेष्ठ मम्मी संयुक्ता जैन एवं पिंकी जैन को सम्मानित किया गया। दो प्रशिक्षिका बहनें सुभद्रा जैन एवं स्नेहा जैन ने अभातेयुप द्वारा आयोजित सरगम सिंगिंग-2023 क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की ज्ञानशाला परिवार की ओर से दोनों बहनों का मोमेंटो से सम्मान किया गया। आभार ज्ञापन खुशबू जैन ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका भावना जैन ने किया।