ज्ञानशाला कार्यक्रम के आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला कार्यक्रम के आयोजन

रेलमगरा
तेरापंथ सभा भवन में ज्ञानशाला दिवस साध्वी प्रसन्नयशा जी के सान्निध्य में मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता रेलमगरा तेरापंथ सभा अध्यक्ष नरेंद्र लोढ़ा ने मुख्य अतिथि अभिषेक कोठारी मेवाड़ अंचल ज्ञानशाला संयोजक, विशेष अतिथि सुनील मुणोत सह-संयोजक मेवाड़ ज्ञानशाला, विकास मादरेचा ज्ञानशाला क्षेत्रीय प्रभारी, टीपीएफ उपाध्यक्ष नवीन चोरड़िया, विनोद बोहरा थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष रोशनलाल टुकलिया एवं साध्वीक माधुर्यप्रभा ने किया। इससे पहले रैली का आयोजन किया गया जिसमें संस्कार निर्माण को लेकर तख्तियाँ एवं नारे लगाते ज्ञानशाला के बच्चे कस्बे के विभिन्न मार्गों से गुजरे। इस अवसर पर साध्वी प्रसन्नयशा जी ने कहा कि ज्ञानशाला बालकों में अच्छे संस्कारों का निर्माण करती है। साथ ही जीवन में नैतिकता की भावना सीखने को मिलती है। अतिथियों का स्वागत नरेंद्र लोढ़ा, प्रकाश मेहता व मुकेश टुकल्या ने किया।
ज्ञानशाला संयोजिका मीना टुकल्या, मुख्य प्रशिक्षिका रीना लोढ़ा, सह-संयोजिका इंदिरा मेहता ने गीत का संगान किया। ज्ञानशाला के बालक-बालिकाओं ने साध्वी माधुर्यप्रभा जी के संयोजन में अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों नाटकीय तरीकों से देकर ज्ञानशाला के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथि ज्ञानशाला प्रभारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में हर रविवार को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय के साथ भाग लेने वालों को सभा द्वारा पारितोषिक दिया गया।