विकास महोत्सव के विविध आयोजन

संस्थाएं

पचपदरा

विकास महोत्सव के विविध आयोजन

पचपदरा
शासनश्री साध्वी सत्यवती जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में विकास महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत साध्वी पुण्यदर्शनाजी, साध्वी शशिप्रज्ञा जी, साध्वी रोशनीप्रभा जी, साध्वी जयंतमाला जी, साध्वी संकल्पप्रभा जी ने आचार्य तुलसी के अवदानों, उनके मानसिक, शारीरिक श्रम का परिचय कराया एवं गीत प्रस्तुत किया। शासनश्री साध्वी सत्यवती जी ने आचार्य तुलसी जैसे साहसी आचार्य उनके प्रेरक सुव्रत से नई स्फुरणा प्रदान करवाई। सोहनलाल छाजेड़ ने गीतिका के द्वारा अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम का संचालन रूपेन्दु ढेलड़िया ने किया व इस महोत्सव का शुभारंभ कन्या मंडल के मंगलाचरण से हुआ।