कैंसर मुक्त कैंप का आयोजन

संस्थाएं

कैंसर मुक्त कैंप का आयोजन

फरीदाबाद।
तेयुप, फरीदाबाद का यह प्रयास ‘कैंसर मुक्त हो हर एक वर्ग- हर एक समाज’ तेयुप की प्रेरणा से मिनी मीटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी प्राइवेट लि0, फरीदाबाद द्वारा रोटरी हेरिटेज व सर्वोदय हाॅस्पिटल के सहयोग से महिला ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता व जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस जाँच शिविर में आईआईएएफ एसोसिएशन, फरीदाबाद का विशेष सहयोग रहा। कैंप में विशेष आमंत्रित हरेंद्र मान (असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री हेल्थ एंड सेफ्टी हरियाणा सरकार), आईआईएएफ के प्रधान प्रमोद राणा एवं टीम सदस्य रश्मि सिंह, आई0सी0 जैन, तेज चैधरी, एच0एस0 सेखो, वीपी दलाल,, वीपी गोयल एवं तेयुप के सदस्य गौतम जैन, अभातेयुप सदस्य राजेश जैन, तेयुप मंत्री राघव बाफना आदि अनेक जन उपस्थित थे।
कैंप की मुख्य वक्ता सर्वोदय हाॅस्पिटल से कैंसर विशेषज्ञ डाॅ0 नीतू सिंगल ने कैंसर के लक्षण व बचाव के बारे में कर्मचारियों को जागरूक किया। कैंप में कंपनी के लगभग 100 से अधिक कर्मचारी लाभान्वित हुए। कैंप की विशेषता महिलाओं की मैमोग्राफी टेस्ट, थायराइड टेस्ट, केलोस्ट्रोल टेस्ट, बीपी, शुगर आदि जाँच निःशुल्क की गई।