सीपीएस दीक्षांत समारोह का आयोजन
तिरुपुर।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा डाॅ0 साध्वी गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में सीपीएस दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के साथ किया गया। कार्यक्रम दो सत्रों में संपादित किया गया। पहले सत्र में अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयेश मेहता की अध्यक्षता में कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की घोषणा की गई। परिषद साथियों द्वारा मंगलाचरण के रूप में विजय गीत की प्रस्तुति दी गई। जयेश मेहता ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया तथा सभी का स्वागत किया।
साध्वीश्री जी ने अपने मंगल उद्बोधन में एक वक्ता की विशेषताओं के बारे में बताया। कैसे माइक पकड़ना, कैसे शब्दों का प्रयोग करना, कब बोलना, कितना बोलना और कहाँ नहीं बोलना यह सब सीपीएस सिखाता है। जब तक हम जीवन में सीपीएस में बताए गई बातों का पुनरावर्तन नहीं करेंगे, तब तक कार्यशाला में भाग लेना सार्थक नहीं हो सकेगा। सात दिवसीय कार्यशाला में संगीता गन्ना, विवेक संकलेचा एवं अनिता गांधी ने कुल 70 संभागियों को ट्रेनिंग दी। इसके पश्चात प्रथम बैच के 32 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके उपरांत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयेश मेहता ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया। अनीता गांधी ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया एवं मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार की घोषणा की। इसी के साथ कुल 7 और पुरस्कार वितरण किए गए। सभी प्रतिभागियों को सार्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
तेयुप, तिरुपुर के सत्र-2023-24 के लिए कुल 15 प्रायोजकों का सम्मान शाॅल भेंट कर किया गया। प्रथम सत्र के समापन की घोषणा जयेश मेहता ने की। दूसरे सत्र का प्रारंभ में कुल 33 संभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। दूसरे सत्र में भी कुल 10 पुरस्कार दिए गए एवं सभी प्रतिभागियों को सार्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। तेयुप अध्यक्ष सोनू डागा ने अपने वक्तव्य से सभी प्रतिभागियों के प्रति मंगलकामना व्यक्त की। दोनों सत्रों में आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री अंकित बोथरा ने किया। कार्यक्रम में समाज के लोगों की काफी अच्छी उपस्थिति रही। तिरुपुर में सीपीएस की कार्यशाला 7 दिनों तक चली जिसके संयोजक तरुण आंचलिया रहे। कार्यक्रम में तिरुपुर शाखा प्रभारी कोमल डागा, इंटरनेशनल ट्रेनर अनीता गांधी, परिषद अध्यक्ष एवं युवावाहिनी सह-प्रभारी सोनू डागा, अभातेयुप समिति सदस्य चेतन बरड़िया कार्यक्रम में उपस्थित रहे।