मेधावी छात्र सम्मान समारोह
सिकंदराबाद।
तेरापंथ भवन, सिकंदराबाद में साध्वी डाॅ0 मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य एवं टीपीएफ, हैदराबाद के तत्त्वावधान में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साध्वी डाॅ0 मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि हर व्यक्ति सफलता चाहता है और मंजिल तक पहुँचने के लिए पुरुषार्थ करता है, संकल्प करता है। पर मात्र चाहने और संकल्प करने से लक्ष्य नहीं मिलता। सफलता के लिए पहला स्वर्णिम सूत्र है-आत्मविश्वास। आपका अपने प्रति अगर विश्वास है तो कई हाथ सहयोग के लिए आगे बढ़ जाते हैं। सफल होने के लिए लक्ष्य के प्रति 100 प्रतिशत समर्पित हो जाएँ। हर कार्य को योजनापूर्वक करें और अनुशासन को प्रमुख आधार बनाएँ। अपनी क्षमताओं का उपयोग करें। अंधेरों में रोशनी की तलाश करें और दूसरों पर करें या न करें पर खुद पर विश्वास अवश्य करें, कामयाबी आपको निश्चित मिलेगी इसमें संदेह नहीं।
साध्वीश्री जी ने कहा कि समाज के प्रतिभावान नौनिहालों का सम्मान करना टीपीएफ का सराहनीय कदम है, इससे प्रतिभाएँ प्रोत्साहित होती हैं। साध्वीवृंद के मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। टीपीएफ के अध्यक्ष पंकज संचेती ने मंचासीन पदाधिकारीगण एवं संपूर्ण परिषद का स्वागत किया। तेरापंथ सभा, सिकंदराबाद अध्यक्ष बाबूलाल बैद ने कहा कि टीपीएफ को मैं इस कार्य के लिए बधाई देता हूँ। जिन बालक-बालिकाओं ने अपने पुरुषार्थ से परिवार और समाज का नाम रोशन किया है, उनके प्रति मंगलकामना करता हूँ। भविष्य में वे आगे बढ़ते रहें। साध्वीवृंद ने गीतिका प्रस्तुत की। मेधावी छात्र-छात्राओं का टीपीएफ परिवार की ओर से सार्टिफिकेट एवं मैडल से सम्मान किया गया। मंच संचालन दीक्षा सुराणा ने किया। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुश बंबोली एवं टीपीएफ कार्यकारिणी का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम में टीपीएफ राष्ट्रीय टीम से नवीन सुराणा, दीपक संचेती, ऋषभ दुगड़, बैंगलोर, टीपीएफ अध्यक्ष हितेश गिरिया, अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश डागा आदि की उपस्थिति रही।