विराट तप अनुमोदना धम्म जागरण कार्यक्रम का अयोजन

संस्थाएं

विराट तप अनुमोदना धम्म जागरण कार्यक्रम का अयोजन

मालवीय नगर, जयपुर।
शासन गौरव बहुश्रुत साध्वी कनकश्री जी के सान्निध्य में तेयुप, जयपुर द्वारा अणुविभा के महाप्रज्ञ सभागर में तप अनुमोदना धम्म जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें तेरापंथ भवन विद्याधर नगर में विराजित मुनि तत्त्वरुचि जी स्वामी, अणुविभा जयपुर केंद्र, मालवीय नगर में शासन गौरव साध्वी कनकश्री जी व भिक्षु साधना केंद्र, श्याम नगर में साध्वी मंगलप्रभा जी की प्रेरणा से चातुर्मास में तपस्या करने वाले सभी तपस्वियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। पखवाड़ा, अठाई आदि तप करने वालों में सर्वोपरि तप रहा गौतम बरड़िया का, जिन्होंने लघु सर्वतोभद्र तप के साथ मासखमण कर श्रावक समाज में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
इस कार्यक्रम में अभातेयुप, अभातेममं, जय तुलसी फाउंडेशन व अणुविभा सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रमशः पंकज डागा, सरिता डागा, पन्नालाल बैद व अविनाश नाहर आदि की उपस्थिति संपूर्ण समाज में अतिरिक्त उत्साह का संचार कर रही थी। धम्म जागरणा के मुख्य आकर्षण का केंद्र थेµसुमधुर संगायिका मीनाक्षी भूतोड़िया व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, 150 से अधिक देशों में अपनी प्रस्तुति देने वाले व आईपीएल जैसे विश्व प्रसिद्ध टूर्नामेंट में अपनी धुन देने वाले ट्रंप्ट प्लेयर आमिर भियानी। साध्वीश्री द्वारा समुच्चारित नमस्कार महामंत्र व मीनाक्षी भूतोड़िया के भक्ति गीतों से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
बहुश्रुत साध्वी कनकश्री जी ने अपने संबोधन में तपस्या को देह के छोर से आत्मा के छोर तक पहुँचाने का सेतु बताते हुए कहा कि तपस्या विपुल कर्म निर्जरा का हेतु है और तप का अनुमोदना करना भी शुभता, मंगलमयता और प्रशस्त भाव धारा का प्रतीक है। आपने प्रवचन प्रवाह में कहा कि उत्तराध्ययन सूत्र में बताया गया है कि जो प्रशस्त भावों में रहता है वह दीर्घकालीन रोगों से मुक्त रहता हुआ अत्यंत सुखी जीवन जीता है और कृतार्थता का अनुभव करता है।
समणी जयंतप्रज्ञा जी व समणी सन्मतिप्रज्ञा जी ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किया। तेयुप, जयपुर अध्यक्ष अमित छल्लाणी ने आगंतुक अतिथियों, तपस्वियों व संपूर्ण तेरापंथ समाज का तहेदिल से स्वागत-अभिनंदन किया। अभातेयुप कार्यसमिति सदस्य हितेश भांडिया ने चारों राष्ट्रीय अध्यक्षों का परिचय देते हुए उनकी विशेषताओं का उल्लेख किया। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने तेयुप, जयपुर के कार्यकर्ताओं की कार्यकुशलता, कर्मठता एवं सूझबूझ की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया एवं तपस्वियों की अनुमोदना में गीत का संगान करके श्रोताओं को हर्षविभोर कर दिया। मीनाक्षी भूतोड़िया व आमिर भियानी ने अपने मनमोहक प्रस्तुतियों से ऐसा समा बांधा कि पूरा सभागार ‘¬ अर्हम् एवं वन्स मोर’ की जोरदार अपील से गूँज उठा।
अभातेयुप अध्यक्ष पंकज डागा के नेतृत्व में तेयुप, जयपुर अध्यक्ष अमित छल्लानी और उनकी केबिनेट टीम ने समागत सभी राष्ट्रीय अध्यक्षों को प्रशस्ति-पत्र व साहित्य तथा मीनाक्षी भूतोड़िया व आमिर भियानी का स्मृति चिÐ व साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया। मंच का संचालन श्रेयांस बैंगानी व हितेश भांडिया ने किया।